Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद में फेल हुए 27 में से 26 पनीर के सैंपल

फरीदाबाद में फेल हुए 27 में से 26 पनीर के सैंपल

सावधान! अगर आप पनीर खाते हैं तो हो ये खबर आपके हौश उड़ा सकती हैं। हेल्दी फ़ूड कहे जाने वाला पनीर आपकी सेहत  बिगाड़ सकता है। आपको कैंसर जैसी बिमारी दे सकता है। ये सुनकर उड़ गये ना आपके होश लेकिन ये बात सच है और इस बात का खुलासा फरीदाबाद के एक आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने प्रेस कान्फ्रेंस कर किया है जिसमें कहा गया है की फरीदाबाद जिले में फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा लिए गए पनीर के 27 सेम्पलों में से 26 सेम्पल फेल पाए गए है।  फेल सेम्पलों में यूरिया , डिटर्जन और घटिया ऑयल जैसे घातक पदार्थो की पुष्टि की गयी है।  एक्टिविस्ट द्वारा अपने स्तर पर भी सेम्पलों की गवर्मेंट अप्रूव्ड लैब से जांच करवाई गयी लेकिन उसमें भी सेंपल फेल पाए गए।बता दें की ये जानकारी देते वक्त आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद के साथ साथ  एक्सपर्ट डाक्टर विश्वरूप रॉय चौधरी और सुप्रीम कोर्ट के वकील पद्मश्री डाक्टर ब्रम्हदत्त मौजूद रहे।लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी बल्कि मात्र पांच – पांच हजार रूपये के जुर्माने लगाकर बात खत्म कर दी गयी।  उपस्थित डाक्टरों ने मिलावटी पनीर से कैंसर होने की बात कही है वहीँ कानून के जानकारों के अनुसार ऐसे मामलो में सजा का प्रावधान भी है लेकिन मात्र थोड़ा सा जुर्माना लगाकर मिलावट के मामलो को दबा दिया गया।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments