हाथों में पोस्टर लिए खड़े ये लोग रानी खेरा इलाके के वासी हैं जो करीब एक महीने पहले हुई एक लड़की की हत्या के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। नजारा सोमवार का है जब बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्य़क्ष मनोज तिवारी मृतका के घरवालों से मिलने पहुंचे और घटना पर दुख जाहिर किया।
बाइट- मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
दरअसल दिल्ली के रानी खेरा में एकता विहार वेलफेयर सोसाइटी में रहने वाली लगभग 19 साल की लड़की के साथ दरिंदगी कर उसे सोसायटी की बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया गया था.. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने बरामद किया था। परिजनों के मुताबिक दिल्ली पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है जबकी उनके अनुसार ये हत्या है।
बाइट : योगिता, समाजसेवी (1:11 to 1:47 min) (1:53 TO 2:26 )
जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी गई है और अपराधियों के लिए कड़ी सड़ा की बात कही है।