फरीदाबाद में गायों का कैसे हो रहा है बुरा हाल !
पानी में पड़े-पड़े फूल गया है गायों का शरीर, तो कुत्तों ने इन्हें अपना निवाला बना रखा है। जी हां अब
बड़ा सवाल ?
कहां हैं गौरक्षक होने का दावा करने वाले लोग ?
कहां हैं गायों के प्रति जान दे देने वाले लोग ?
कहां हैं गाय को अपनी माता कहने वाले लोग ?
कोई नहीं हैं यहां, क्योंकि शायद गायों के प्रति संवेदना भी अब अपनी राजनीति या फिर खुदको चमकाने के लिए ही जताई जाती है। दरअसल दिल्ली से सटे फरीदाबाद मे गौ माता के 25 से 30 शवों का पानी मे तैरते दिखाई देने का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था और इस वीडियो मे मृत गायों के शवों को आवारा कुत्ते नोंच रहे थे। इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए दिल्ली दर्पण टीवी पहुंचा तो पता चला कि फरीदाबाद के छांयसा गाँव की देहली पिंजरापोल गोशाला के पास का ये वीडियो है और यहां जब आस-पास के ग्रामीणों से बात की गई तो सच्चाई सामने आई।
जी हां इन ग्रामीणों के मुताबिक यहां गौशाला के संचालक लापरवाही बरतते हैं कहने को तो इस गांव को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने गोद ले रखा है लेकिन लोगों के मुताबिक मंत्री जी आज तक कभी यहां पहुंचे ही नहीं! फिलहाल जो भी हो लेकिन लगातार इस गौशाला में गायों का सिधारना जारी है और प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं है लेकिन ये तस्वीरें कथित गौरक्षकों को उनकी हकीकत बताने के लिए काफी है।