होडल में सराय चौपाल पर होडल ब्रह्मण सभा का चुनाव कराया गया जिसमें सभा के संघरक्षक नवल किशोर ने सभा की सर्व सहमति से चुनाव कराया गया इस दौरान नवल किशोर ने बताया की होडल ब्राह्मण सभा का चुनाव करीब पांच साल पहले किया गया था। जबकि इसकी अवधि दो साल की होती है इसके बाद दुबारा चुनाव कराया जाता है।
और यही वजह थी की पूर्व प्रधान की अवधि समाप्त होने के बाद 15-मार्च को होडल सभा की एक मीटिंग बुलाई गई। जिसमें करीब तीन लोगों के नाम प्रधान के लिए सामने रखे गये। जिसमें सर्वसहमति से पंडित लीलाधर को प्रधान पद के लिये चुना गया।
जबकि चुनाव के दौरान धर्मवीर को सेक्ट्री व तेजराम को खजांची पद के लिये चुना गया। सभा के संघरक्षक नवल किशोर ने बताया की बाकि पदाधकारियों का चयन प्रधान एक हफ्ते के अंदर घोषित कर देंगे।
ब्राह्मण सभा के प्रधान ने सभी ब्राह्मण समाज का आभार जताते हुए कहा की जो जिम्मेदारी समाज ने मुझे दी है में उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा और अपने समाज के हिट में काम करुगा