वज़ीर पुर इलाके में सड़कें धसने का सिलसिला जारी है। बीती रात अशोक विहार की सबसे व्यस्त ओर मुख्य चौराहे पर रात करीब 9 बजे अचानक सड़क धंस गई और करीब 20 से 25 फुट गहरा ओर चौड़ा गड्डा बन गया। कुछ राहगीरों ने सड़क को धंसते देखा तो तुरंत ट्रेफिक को रोका और पुलिस को खबर की, पुलिस और स्थानीय लोगों ने खुद ही गड्ढे के चारों ओर बैरिगेटिंग शुरु कर दी।
यह गड्डा इतना गहरा था कि लोग भी दहशत में आ ग। पूरी की पूरी बस इसमे समा सकती थी…जल्द ही इसकी खबर इलाके के विधायक और निगम पार्षद तक भी पहुची…दोनो इस बात पर सहमत थे कि यह एक बड़ी लापरवाही है। इसकी जांच होनी चाहि।
सड़क पर टाटा पावर द्ववारा लाइन डाली जा रही थी, लेकिन हैरत की बात है कि यहां केवल गड्डा ही नही बल्कि गड्ढे के अंदर बहुत पानी भरा हुआ था। वज़ीर पुर में इस तरह का यह पहला मामला नही है, कई जगह सड़क धसने की घटनाएं हो चुकी है, गनीमत है कि अभी कोई बड़ा हादसा नही हुआ। लेकिन लगता है प्रशासन को किसी हादसे का ही इंतजार है ।