बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके के जल बोर्ड के शहर में वहां की स्थानीय जनता के नाम लिखे हजारों पत्र मिले हैं। इस सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से लिखे गए इन पत्रों में जल बोर्ड द्वारा दिल्ली में सीवर और पानी के कामों का जिक्र है। और जनता से आशीर्वाद मांगा गया है। बीजेपी ने इसे प्रचार सामग्री माना है और आम आदमी पार्टी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता बीजेपी जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने कहा कि ये हजारों पत्र आज ही जल बोर्ड कार्यालय में उतारे गए।
स्थानीय जनता के नाम लिखे पत्रों को डाक द्वारा भेजा जाना था लेकिन इससे पहले ही ये पत्र पकड़े गए। मौके पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम और पुलिस ने सभी पत्र जब्त कर लिए है और मामले की जांच कर रही । बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन ही नहीं बल्कि सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का मामला भी माना है ऐसे में चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी।