दिल्ली प्रदेश सिंधी युवा एकता मंच द्वारा सजी इस शाम को देखन के लिये सिंधी समाज के बड़े बड़े चेहरे भी मौजूद रहे। दिल्ली प्रदेश सिंधी युवा एकता मंच के प्रधान मनोज सिंधी के नेत्तृव में एक सेमीनार का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य सिंधी भाषा और सिंधी समाज के विकास में युवाओं की भूमिका को दर्शाना था।सिंधी समाज ने कार्यक्रम के ज़रिये अपने समाज के लोगों को अपनी भाषा और संस्कृति से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम का स्तर उस वक्त साफ हुआ जब सिंधी समाज को प्रोत्साहित करनें और आर्शीवाद देने के लिए खुद पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते दिखे लालकृष्ण आडवानी की उपस्थित सिंधी समाज के लिये किसी नई पहचान से कम नहीं थी। (शॉट्स) लालकृष्ण आडवानी को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हर कोई उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिये बेताब नज़र आया। ढोल ताशों के साथ हुई लालकृष्ण आडवानी की एंट्री किसी शहनशाह से कम नहीं थी।
सेमीनार में लोगो के लिए सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश हुए तो वहीं सिंधी गीत गीतकारों ने अपनी आवाज़ और भाषा के ज़रिये समा बांध दिया।