Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद पुलिस के हाथ लगा Fracture Gang

फरीदाबाद पुलिस के हाथ लगा Fracture Gang

पुलिस गिरफ्त मे दीखाई दे रहे ये वही कुख्यात आरोपी है जो फरीदाबाद मे दहशत फैलाने और अपना दबदबा कायम करने की नियत से पहले लोगों को लूटते और विरोध करने पर उनके हाँथ पैर तोड देते थे और उसका बकायदा वीडियों  बना कर वायरल करते थे ।ताकी लोगों मे उनकी गैंग की दहशत बनी रहे।फिलहाल पुलिस ने इस फ्रेक्चर गैंग के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अंग्रेजी रिवलर सहित 6 अवैध हथियार और लगभग 2 दर्जन जिन्दा कारतूश बरामद किये है।पुलिस के मुताबिक आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments