Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यSewer Cleaning Machine Launched by Delhi Government

Sewer Cleaning Machine Launched by Delhi Government

अब दिल्ली में हाथ से मैला ढोनें का काम खत्म, जी हां दिल्ली सरकार ने सफाईकर्मियों के लिए ऐसी योजना बनाई जिससे पतली और संकरी गलियों में भी सीवर की सफाई की जा सकेगी। इसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को 50 अत्याधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाई। ये समारोह दिल्ली के आंबेडकर स्टेडियम में आय़ोजित हुआ। कुल 200 मशीनें डीजेबी के बेड़े में शामिल की गई हैं जिसके लिए 200 लोगों को एटरपरिव्योर बना गया है। ये मशीनें उन लोगों के परिवार के सदस्यों को ऑपरेट करने के लिए दी गई, जिनके परिवार के सदस्यों की मौत सीवर सफाई के दौरान हुई है। जो सीवर की सफाई करते हैं या फिर  जो एससी कम्युनिटी से हैं। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड, डिक्की यानी Dalit Indian Chamber of Commerce & Industry और दिल्ली सरकार ने एसबीआई की सहायता से ये कार्य किया। इन मशीनों को सीएम केजरीवाल ने लोगों को लिए महत्वपूर्ण और जरूरी बताया तो वहीं दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी बताया कि इन मशीनों से लोगों को क्या फायदा पंहुचने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments