होडल के अम्बेडकर भवन में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर लगाया जा रहा है जिसे दलित वर्ग कल्याण समिति और रैड क्रॉस के साथ सभी सामाजिक संस्थाओ द्वारा लगाया जा रहा है.. जिसकी विधायक उदयभान ने रिब्बन काट कर शुरुआत की। बताया जा रहा है की पलवल जिले में ये पहला ऐसा विशाल शिविर है जिसमे करीब दो हजार दिव्यांगों को लाभ मिलेगा और जो कि निशुल्क होगा।
जयपुर के डाक्टरों की टीम द्वारा गरीब दिव्यांगों की जाँच की जाएगी जाँच के बाद दिव्यांगों को जरूरत अनुसार सहायक उपकरण जैसे कृतिम पैर, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को बैसाखी, व्हील चेयर हाथ से चलाने वाली ट्राई साईकल और कान से सुनने की मशीन जैसे उपकरण मुफ्त दिए जाएंगे।