Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्य23 गाड़ियां आई, तब जाकर आग बुझा पाई

23 गाड़ियां आई, तब जाकर आग बुझा पाई

23 गाड़ियां आई, तब जाकर आग बुझा पाई

दिल्ली बिंदापुर इलाके में एक कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई है। ये आग यहां स्थित एक कपड़े के शोरूम में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह आग बिंदापुर थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड बाजार में दो दुकानों में लगी थी और उसके बाद तीसरी दुकान को भी इसने अपने चपेट में ले लिया।

आग रात को तकरीबन दो बजे के आस पास लगी थी। जिसे बुझाने के लिए मौके पर दमकल की करीब 25 गाड़ियां पहुंची और 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करोड़ों का सामान जलकर खाक हो चुका था। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह आग किस वजह से लगी थी। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि आग बिजली के तार में शोर्टसर्किट होने की वजह से लगी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments