Sunday, March 30, 2025
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में दो भाइयों की हुई सीवर में मौत...

फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में दो भाइयों की हुई सीवर में मौत !

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सुरजकुंड इलाके में दो भाइयों धमेंद्र और राजकुमार की मौत का मामला सामने आया है ये दोनों भाई  फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में सीवर में उतरे तो थे सफाई करने के लिए लेकिन जैसे ही वो सीवर मे घुसे  सीवर मे  बनी जहरीली गैस ने दोनों भाईयों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते दोनों की वहीं दम घुटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राजकुमार और धरमेंद्र ममेरे और फुफेरे भाई थे।

जानकारी के अनुसार दोनों भाई एक ठेकेदार के पास काम कर रहे थे और ठेकेदार ने इन्हें एक निजी कंपनी का सीवर साफ करने के लिए भेजा था लेकिन उन्हे सुरक्षा के कोई उपकरण उपलब्ध  नहीं कराए थे। जिसकी वजह से दोनों भाइयों को अपनी जान गवांनी पड़ी। जिसके बाद मृतक के पिता ठेकेदार और कंपनी मैनेजर पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।  

वहीं पुलिस ने बताया की सीवर में बनी ज़हरिली गैस के कारण दोनों की मौत हुई है। घटना की  सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ठेकेदार, कंपनी के मैनेजर और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments