Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिलक्ष्मी चाहिए तो कमल खिलाओ - साध्वी

लक्ष्मी चाहिए तो कमल खिलाओ – साध्वी

गुरुवार सुबह हंस राज हंस ने एक बार फिर अपने प्रचार के लिए बादली विधानसभा का रुख किया। यहां उन्होंने जहांगीरपुरी में पदयात्रा की तो स्वरूप नगर में जनसभा को संबोधित किया। यहां उनके समर्थन में प्रचार करने के लिए हिंदुत्व की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची और गुजरात से राज्य सभा के सदस्य केसरी लाल नंदन भी आए।  यहाँ साध्वी ने हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद किया। साध्वी ने इस दौरान भोपाल के चुनाव को धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई बताया, तो वहीँ कॉंग्रेस पर निशाना साधते हुए भगवा आतंकवाद का नारा देने वालों को गद्दार तक कह डाला।

  साध्वी ने दिल्ली की जंग को एकतरफा करते हुए कहा कि अगर देश में विकास की लक्ष्मी लानी है तो पूरे देश में कमल खिलाना होगा, क्योंकि लक्ष्मी न तो हाथ पकड़ कर आती हैं और न ही झाड़ू पकड़ कर।  लक्ष्मी जब भी आती हैं तो कमल के फूल पर ही बैठ कर आती हैं।

इस दौरान गुजरात के सांसद केसरी लाल नंदन ने महंगाई का मुद्दा उठाया।  उन्होंने लोगों को मोबाइल इंटरनेट की कीमतें याद दिलाई और ऐसे ही चीजों के सस्ते होने के लिए नरेंद्र मोदी को जिताने की अपील की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments