प्रूडेंस क्यों है इतना ख़ास , अगर जानना हो तो दिल्ली के स्केटिंग सनसनी अरमान खन्ना से जरूर मिलिए।
अरमानखन्ना
क्लास 7
उपलब्धि सीबीएससी द्वारा आयोजित वर्ष 2018 में रायपुर में आयोजित बॉयज अंडर 12 कैटेगरी में 300 मीटर इन लाइन में सिल्वर मेडल जीतना। वर्ष 2018 में ही दिल्ली स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप में अरमान दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल
आप कहेंगे कि इसमें क्या ख़ास है, यह तो बच्चे का टैलेंट है। तो आपको बता दें कि करीब 6 साल पहले, जबअरमान पहली क्लास में था, तब प्रूडेंस के ही स्केटिंग कोच किशोर सर ने उसकी क्षमता को पहचाना और स्केटिंग को सीरियसली लेने का सुझाव दिया। इतना ही नहीं किशोर सर ने इसके लिए अरमान के पैरेंट्स को काफी समझाया।
बात इतने पर ही ख़त्म नहीं होती, किशोर सर ने अरमान को खुद से ट्रेनिंग देने के अलावा भी बाहर से ट्रेनिंग दिलवाई।लेकिन इसकी वजह से उसकेपढ़ाईपरकोईफर्कनहींआनेदिया।एक्स्ट्रा क्लासेस के अलावा स्कुल ने इसे प्रोत्साहित करने के लिए इसकी पूरी फीस माफ़ की है, लेकिन अरमान तो बस इतने से ही खुश हो जाता है कि उसे सुबह देर से आने की लिबर्टी है।