दिल्ली पुलिस का सर दर्द बना कुख्यात बदमाश गुल्लू को आखिरकार उत्तर पूर्वी जिले की थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गुल्लू ने पिछले दिनों सीलमपुर इलाके में ही नफीस नाम के शख्स की अपने भांजे दानिश के साथ मिलकर गोलियां मार कर की थी हत्या बताया जा रहा है की कृष्णा नगर थाने से एक मर्डर के में पैरोल जम्प कर भाग गया था इसके बाद गुल्लू अपने भांजे के साथ मिलकर दे रहा था हत्याओं जैसी सा संगीन वारदातों को अंजाम गुल्लू ने कुछ दिन पहले लोनी के ट्रोनिका सिटी में भी एक क़ासिम मुल्ला नाम के शख्स को भी गोली मारकर उतरा था मौत के घाट।
आपको बता दे की गुल्लू ने जुर्म की दुनिया में 2009 में खजुरी में मर्डर कर रखा था कदम इसके बाद गुल्लू ने एक बार फिर थाना सीलमपुर इलाके में 2012 में दिनेश नाम के शख्स की गोली मारकर की थी हत्या एक बार फिर गुल्लू ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 2018 में थाना कृष्णा नगर में ज़फर कुरैशी को भी गोलियों से भून कर उतारा था।
मौत के घाट बताया जा रहा है की पिछले साल रमजान के पाक महीने में गुल्लू के छोटे भाई नन्हे ने एक सलमान नाम के लड़के को उसके घर के बहार ही गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके चलते सलमान के कुछ साथियो ने सलमान की मौत का बदला लेने के इरादे से कुछ समय पहले थाना उस्मानपुर इलाके में गुल्लू के बड़े भाई की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी।
अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गुल्लू ने सलमान के चाचा नफीस की हत्या की थी बताया जा रहा है की गुल्लू को एक दूसरे सलमान और नाज़िम नाम के लड़को की तलाश थी और वो उन दोनों की हत्या करने के फ़िराक़ में था फ़िलहाल पुलिस ने गुल्लू और उसके भांजे दानिश को एक गुप्त सुचना के आधार पर सीलमपुर इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से हत्याओं में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक पिस्टल के साथ साथ भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये है