Sunday, March 16, 2025
spot_img
Homeअन्यएक संघर्ष नशे को खत्म करने की ओर ! यमराज की Rally...

एक संघर्ष नशे को खत्म करने की ओर ! यमराज की Rally !

उत्तर पूर्वी दिल्ली वेलकम में बुधवार को नशे के विरोध में युवाओं ने मिलकर एक रैली का आयोजन किया । इस रैली में छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एक संघर्ष नाम की नशा विरोधी संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशे के विरोध में रैली का आयोजन किया गया जिसमें शामिल हुए युवाओं ने नशा बंद करो के नारे भी लगाए । 

एक संघर्ष नशा विरोधी संस्था  के  युवा अध्यक्ष  हर्ष कुमार ने बताया कि आज हमारे देश में नशा जिस तेजी से साथ आगे बढ़ रहा है उससे ये कहने में कोई दिक्कत नहीं होगी कि वो दिन अब दूर नहीं जब हमारे देश के नौजवान नशे से ग्रस्त होकर तबाही की कगार पर खड़े होंगे।

लगातार नशे से घिर रहे युवाओं पर एक साथ काबू पाना मुश्किल है लेकिन अगर एक संघर्ष जैसी संस्थाएं युवाओं को जागरुक करती रहेंगी तो शायद ये कार्य बेहद आसान हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments