cricketer #prudenceschool
नाम आशुतोष अग्रवाल उम्र 17 क्लास 12 वीं पास स्कूल प्रूडेंस उपलब्धि शिक्षा निदेशालय द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जोन 11 के टीम कप्तानी करते हुए विजेता का कप उठाया और इस बेहतरीन प्रदर्शन के बल बूते पर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया की तरह से आयोजित 64 वें नेशनल स्कुल गेम्स में दिल्ली की तरफ से बॉयज अंडर 19 क्रिकेट में प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया
नाम आशुतोष अग्रवाल उम्र 17 क्लास 12 वीं पास स्कूल प्रूडेंस उपलब्धि शिक्षा निदेशालय द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जोन 11 के टीम कप्तानी करते हुए विजेता का कप उठाया और इस बेहतरीन प्रदर्शन के बल बूते पर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया की तरह से आयोजित 64 वें नेशनल स्कुल गेम्स में दिल्ली की तरफ से बॉयज अंडर 19 क्रिकेट में प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया।
आशुतोष की खासियत है उसकी कंसिस्टेंसी और क्रिकेट को लेकर उसका कमिटमेंट। उसके कोच गौतम बताते हैं कि वह नर्सरी से क्रिकेट खेल रहा है और आज भी दिन में काम से कम चार घंटे नेट पर बिताता है । आशुतोष केवल खेल में ही अच्छा नहीं है, बल्कि पढ़ाई में भी उतना ही अच्छा है। इस वर्ष 12 वीं में उसने % नंबर हासिल किए हैं। उसकी क्लास टीचर रहीं निधी मदान बताती हैं कि वह स्पोर्ट्स ग्राउंड की तरह ही क्लास में भी इतना एक्टिव रहता है कि उसकी अनुपस्थिति में पूरा क्लास उसे मिस करता है
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानने वाला आशुतोष सचिन के जैसे ही स्टेट ड्राइव लगाना चाहता है, इसीलिए नेट पर इतना समय बिताता है। स्कूल भी इसमें उसकी पूरी मदद करता है। जब भी वह खेल के लिए क्लास से बाहर होता है, तो खेल की सारी सुविधाओं के साथ ही स्कूल उसके लिए एक्स्ट्रा क्लास की व्यवस्था कर देता है।
क्रिकेट के प्रति आशुतोष की जो लगन है उसे देखते हुए इसे क्रिकेट तो कोई और भी सीखा सकता था, लेकिन प्रूडेंस ने इसे क्रिकेट और पढाई में निखारने के साथ ही वो संस्कार भी दिए हैं , जो इसे औरों से अलग एक ट्रू स्पोर्ट्स मैन बना देता है
इसीलिए प्रूडेंस परिवार यह कामना करता है कि आशुतोष जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल होकर अपने परिवार और प्रूडेंस का नाम रौशन करे