Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeराजनीतिहंसराज की जीत में गांव देहात का रहा बड़ा योगदान - अंजू...

हंसराज की जीत में गांव देहात का रहा बड़ा योगदान – अंजू देवी

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस की जीत पर पूठ से निगम पार्षद अंजू देवी का कहना है कि हंस के जीत का अनुमान पहले से ही था लेकिन जीत इतनी बड़ी होगी इसका अनुमान नहीं था।  उनका कहना है कि  इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका खुद जनता ने निभाई , जिसने मोदी जी के काम पर वोट किया।  इसके साथ ही अंजू देवी ने हंसराज हंस पर बाहरी होने का आरोप लगाने वाले विपक्षियों को जवाब देते हुए कहा कि जनता ने  इसके बाद भी दिल्ली में सबसे बड़ी जीत दी है । 

अंजू देवी ने बताया की अब अगला लक्ष्य दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतना  है , उन्होंने  केजरीवाल को तानाशाह बताते हुए कहा की केजरीवाल  कभी जमीनी स्तर पर नहीं जुड़े उनके  पास 67 विधायक होकर भी वो कुछ काम नहीं कर पाए , अंजू देवी ने केजरीवाल सरकार की विफलताएं भी गिनवाई।

अंजू देवी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार में में घर घर जा कर केजरीवाल सरकार नई नाकामियों को बताएंगी , और जनता को समझायेंगे की जो गलती एक बार करी है वो दोबारा न करे ,उन्होंने यह भी बताया की प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना पुरे देश में लागु होने के बावजूद भी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लागु नहीं होने दी ,केजरीवाल सरकार एनऑथोरिसेड कॉलोनी में कोई काम नहीं होने दे रही है।

दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बेशक अभी वक़्त हो लेकिन अंजू देवी अभी से ही जनता से अपील करने लगी हैं।  देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता इनकी बातों पर कितना गौर करती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments