Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्यनिगम पार्षद Ritu Goel ने 50 - Street Lights लगवाकर किया अपने...

निगम पार्षद Ritu Goel ने 50 – Street Lights लगवाकर किया अपने वार्ड को रोशन

 एक तरफ जहाँ पूरी दिल्ली गर्मी से बिलबिला रही तो वहीँ उत्तरी दिल्ली नगर निगम का वार्ड संख्या 60N रोहिणी अपनी रितु की वजह से तरोताजा होकर जगमगा रहा है , मंगलवार शाम स्थानीय निगम पार्षद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति की चेयरपर्सन रितु गोयल ने 50 और स्ट्रीट लाइटें लगवाकर वार्ड को और रौशन कर दिया।  रितु का मानना है कि अँधेरा असामाजिक तत्वों के जमावड़े का कारण बनती हैं , वहीँ इलाके में कानून व्यस्था की हालत ऐसी है कि इसके लिए उन्हें खुद थाने का घेराव तक करना पड़ा था, इसलिए वो इलाके से ब्लैक स्पॉट को ख़त्म करने को प्राथमिकता दे रही हैं। 

राजनीती से पहले समाज सेविका रही रितु गोयल ने अपने क्षेत्र की प्राथमकिता गिनाते हुए बताया की उनकी क्षेत्र के सभी  पार्को में स्ट्रीट लाइट्स , ओपन gym , प्लेटफॉर्म्स, सीट्स सभी त्यार है , इसके अलावा बुजुर्गो के लिए एक बड़ा हाल , नजदीकी लाइब्रेरी में सुविधाएं , पेड़ो की छटाई के पेट्रोल कटर, बरसाती नालो का भराव , नयी सड़के ये सभी कार्य उनकी प्राथमिकताएं है।

नेताओं की बयानबाजी अक्सर हवा हवाई होती है, लेकिन रितु के काम न सिर्फ जमीन  पर दिख रहे हैं, बल्कि जनता उससे संतुष्ट भी नजर आ रही है ।

रितु के काम की तारीफ जनता के साथ ही खुद विजय गोयल भी कर चुके हैं, ऐस एमए देखने वाली बात यह होगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह संतुष्टि वोटों में कितना परिवर्तित हो पाती है ।

  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments