Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeअपराधCCTV में कैद हुई 15 लाख की चोरी

CCTV में कैद हुई 15 लाख की चोरी

फरीदाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात चोरों ने फरीदाबाद के सेक्टर 50 डबुआ पाली रोड पर स्थित एक पेंट और हार्डवेयर के शोरूम को अपना निशाना बनाया। चोर यहां से लगभग 15 लाख रुपए की पीतल की टूटीयों के अलावा काफी सामान चोरी करके ले गए।

हाईटेक चोरों ने दुकान में लगे  सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम  और डीवीआर को भी नहीं छोड़ा। वे उसे भी साथ ले गए । लेकिन पड़ोस की वर्कशॉप के में लगे कैमरे ने उन्हें रिक्शे में जाता हुए कैद कर लिया ।  परेशानी की बात यह है कि इस दुकान में बीते एक साल में होने वाली यह तीसरी चोरी है। 

चोरों का निशाना बनने वाली यह इस इलाके की अकेली दुकान नहीं हैं, पड़ोसियों की माने यहाँ चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन किसी न किसी दुकान का ताला टुटा ही मिलता है , लेकिन इसके बाद भी पुलिस कागजी खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं करती।  

वहीं पुलिस का दावा है कि उन्होंने तफ्दीश शुरू करते हुए फिंगर प्रिंट और जरुरी साक्ष्य इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है, आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, लेकिन चोरी की कुल रकम बताने में दुकानदार ही समय ले रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments