Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यDelhi Metro होगी अब WiFi Free

Delhi Metro होगी अब WiFi Free

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जल्द ही चलती मेट्रो में भी वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करने जा रही है। 2016 में मेट्रो स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा शुरू की गई थी लेकिन उस वक्त ये सुविधा सिर्फ एयरपोर्ट लाइन पर ही उपलब्ध कराई गई थी। डीएमआरसी 2019 के अंत तक चलती ट्रेन में भी वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने जा रही है। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 300 एमबीपीएस तक की स्पीड दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी मजेंटा और पिंक लाइन पर ये सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इसके अलावा सभी मेट्रो ट्रेनों में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि वाईफाई की सुविधा अभी ब्लू लाइन के 50 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments