सोने के इम्पोर्ट पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से नाराज है ज्वेलर
इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने को बताया तानाशाही फैसला
फैसले के होंगे कई दीर्घकालीन गंभीर परिणाम
बुलियन मार्केट ने ज्वेलरों के स्किल डेवलपमेंट
सोने चांदी के भाव में लगातार हो रही उठापटक से ज्वेलरी इंडस्ट्री पहले ही खासी परेशान थी, उस पर मोदी पार्ट 2 के पहले ही बजट में सोने की इम्पोर्ट ड्यूटी में ढाई प्रतिशत की बढ़ोतरी ने कमर ही तोड़ दी। इसे देखते हुए इंडियन बुलियन एसोसिएशन ने ज्वेलरों के लिए स्किल डेवलपमेंट का एक कार्यक्रम रखा। जिसमे मुम्बाई से आए विशेषज्ञ ने बताया कि कैसे उतार चढ़ाव के बेहद अनिश्चितता वाले समय में भी छोटी छोटी सावधानियों से नुकसान से बचा जा सकता है।
योगेश सिंघल की माने तो सोने की इम्पोर्ट रोकने के लिए सरकार का यह तरीका बिलकुल तानाशाही है। इससे अर्थव्यवस्था को तो खासा नुकसान होगा ही, साथ ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और टेरर फंडिग को बढ़ावा मिलेगा तो वहीँ ईमानदार लोगों के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा।
लेकिन बुलियन एसोसिएशन और एमसीएच का मानना है कि इन सभी परेशानियों के बाद भी छोटी छोटी सी सावधानियों से नुकसान से बचते हुए आमदनी की जा सकती है।
इंडियन बुलियन एसोसिएशन देश भर के ज्वेलरों को इस तरह की परेशानी से बचाने के लिए पुरे देश में इस तरह के स्किल डेवलपमेंट का वर्कशॉप आयोजित करने जा रही है।