नारेबाजी करते दिखाई दे रही है लोग बल्लमगढ़ की भीकम कॉलोनी के निवासी है, जो करीब दो महीने पहले अपनि बेटी नेहा की ससुराल में हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। इनका कहना है कि वर्ष 2015 में नेहा की शादी अपनी औकात से बढ़ कर की थी, लेकिन इसके बाद भी पैसे और गाड़ी की मांग को लेकर ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों का बर्ताव इतना बुरा था कि नेहा के द्वार ने उसके मायके में ही उस पर हाथ उठा दिया था। मामला थाने तक भी पहुंचा था।
. लेकिन बड़े बूढ़ों की दखल के बाद मामला सुलट गया था। लेकिन उसके बाद भी ससुराल वालों के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया। करीब दो महीने पहले सुबह के समय उन्होंने फोन कर के बताया कि नेहा ने कुछ खा लिया है, तुम अस्पताल आ जाओ। नेहा के परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुँचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। लेकिन नेहा के शरीर पर चोट के निशान बता रहे थे कि उसके साथ कितनी बर्बरता की गई है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस नेहा के देवर और चाचा को गिरफ्तार नहीं कर रही है।