Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअन्य87 गावों के सरपंचों ने मिलकर की पंचायत, उठाया जाएगा बड़ा कदम

87 गावों के सरपंचों ने मिलकर की पंचायत, उठाया जाएगा बड़ा कदम

होडल के गांव बनचारी में करीब 87 गांवो की एक महा पंचायत का आयोजन हुआ । महापंचायत का मकसद था उझीना ड्रेन का पानी । बता दें कि हरियाणा सरकार लालपुर में उझीना ड्रेन में ठोकर बनवा रही है। गांववालों का आरोप है कि इस ठोकर के बनने के बाद के 87 गावों में सिचाई के पानी की किल्लत हो जाएगी। 

इससे इन गावों के किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे, क्योंकि इन गावों की जमीन पर जो कुछ भी पैदा होता है वह इसी ड्रेन से मिलने वाली पानी से ही होता है। इस महापंचायत में शामिल लोगों का कहना है कि ऐसा पूर्व विधायक केहर सिंह के प्रभाव के कारण हो रहा है , जिसे वे किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments