Monday, December 30, 2024
spot_img
Homeअन्यSultanpur Majra के 'Kejriwal' हैं Advocate Kulwant Rana

Sultanpur Majra के ‘Kejriwal’ हैं Advocate Kulwant Rana

एडवोकेट कुलवन्त राणा, जिन्होनें दिल्ली के सीएम केजरीवाल की हर एक योजना को आम जन तक पंहुचाने का बीड़ा तो उठा ही रखा है। साथ ही सुल्तानपुर माजरा में आम लोगों की हर एक समस्या के समाधान के लिए ये सबसे आगे रहते हैं।

एडवोकेट कुलवन्त राणा का मानना है कि केवल जनता की सेवा ही उनका परम धर्म है। और केजरीवाल सरकार की योजनाए उनको और आगे बढ़ा रही हैं ।क्योंकि सभी योजनाएं जन हितकारी हैं।

सुल्तानपुर माजरा का हर एक व्यक्ति कुलवन्त राणा को पसंद तो करता ही है। साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र में करवाए जा रहे कई बड़े कार्यों की तारीफ भी करता है। अपने क्षेत्र में कुलवन्त राणा ने कई जरूरी जरूरतों को लोगों के लिए निशुल्क चालू कर रखा है । और वो चाहते हैं कि आगे भी इसी तरह से वो लोगों की सेवा करते रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments