दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर बुलाई गई बैठक से गैरहाजिर रहने और इंदौर में जलेबी खाते दिखने की तस्वीर वायरल होने के बाद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर निशाने पर हैं। दिल्ली के प्रदूषण पर शुक्रवार को संसद की स्टैंडिंग कमिटी फॉर अर्बन डिवेलपमेंट की बैठक बुलाई गई थी। इसमें कमिटी के सभी सदस्यों और अफसरों को जाना था। मगर हैरत की बात यह रही कि बैठक में 30 में से केवल 5 सदस्य ही पहुंचे। इस पर आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर को निशाने पर ले लिया। AAP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गंभीर की इंदौर में जलेबी खाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। आम आदमी पार्टी ने गंभीर पर प्रदूषण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।
वहीं इस मामले पर जवाब देते हए गंभीर ने कहा कि मेरा काम खुद बोलेगा। अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए।