Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधदिल्ली-एनसीआर में शराब का बड़ा जखीरा पहुंचाया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में शराब का बड़ा जखीरा पहुंचाया जा रहा है।

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली। जब पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा । इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान इसके कब्जे से शराब की 655 पेटी बरामद की गई है ।जिसकी बाजार में कीमत ₹3200000 की आंकी जा रही है पुलिस के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है । लगातार नए तरीके पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया आजमा रहे हैं। एक बड़े ट्रक में आलू की बोरियों के बीच शराब को छुपाकर तस्करी की जा रही थी। लेकिन पुलिस भी लगातार शराब की तस्करी कर लायी जा रही खेप को पकड़ शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम कर रही है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद के साहिबाबाद में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम  अवैध शराब की  655 पेटी  की बड़ी खेप बरामद की है ।इसकी बाजार में कीमत करीब 32 लाख की आंकी जा रही है ।इस अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शराब लुधियाना से आलू के एक बड़े ट्रक में छुपाकर लायी जा रही थी ।और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जानी थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने शराब की बरामदगी के साथ ही यह गिरफ्तारी की है। आपको बता दें कल भी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी।इससे साफ हो रहा है। कि दिल्ली-एनसीआर में शराब का बड़ा जखीरा पहुंचाया जा रहा है। हालांकि इसके पीछे  कौन बड़ा तस्कर है । उस तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन लोगों को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी जो इस गोरखधंधे में लिप्त है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments