मन को मंत्रमुग्ध कर देने वाला ये नज़ारा है दिल्ली के पीतमपूरा स्थित डीएवी तरुण एंक्लेव के सालाना कार्यक्रम का… जहां नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्यारी प्यारी प्रस्तुति से ये साबित किया की ये बच्चे उम्र के कच्चे ज़रुर हैं लेकिन ये बच्चे किसी से कम नहीं हैं |
इन नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जहां एक तरफ उपस्थित सभी अभिवावकों और अतिथियों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया तो वहीं ये भी बताने की कोशिश की बोर्डर पर जवान किस तरह से देश की रक्षा करते हैं ।
— बता दें की इस बार डीएवी तरुण एंक्लेव के सालाना कार्यक्रम की थीम रही अभिव्यक्ति जिसका मक्सद रहा बच्चों को अभिव्यक्ति के बारे में जानकारी देना हमने इस बारे में बात की स्कूल की प्रींसिपल रश्मी बिस्वाल से जिन्होंने कार्यक्रम के बारे में अपने विचार साझा किये | कार्यक्रम को देख कर बच्चों के माता पिता भी बेहद शुख नज़र आए और स्कूल और बच्चों की जमकर तारिफ भी की डीएवी तरुण एनक्लेव ने अभिव्यक्ति द्वारा ये साबित कर दिया की वो अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं के जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं। डीएवी तरुण एनक्लेव बिज़नेस के मक्दस से नहीं अपितु देश निर्माण के मक्सद से काम कर रहा है… जो उसे अन्य स्कूलों से भिन्न बनाता है|