एक तरफ़ जहाँ देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार से जूझ रही है वहीं शादियों का सीज़न भी जोरों पर है | आप सोच रहे होंगे की भला शादियों के मौसम का प्रदूषण से क्या लेना देना ? लेकिन दिल्ली के एक दूल्हे ने तो प्रदूषण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये अपनी शादी का अंदाज़ ही बदल दिया है| पहले पौधारोपण और फिर शादी | जी हाँ , देखिये ये
दिल्ली का दम घुट रहा है| ज़हरीली साँसों के बीच ख़ुशियों की चमक भी फीकी पड़ जाती है । लेकिन ऐसे में कुछ लोग हैं जो केवल समस्या की नहीं बल्कि समाधान की भी सोचते हैं । ऐसे ही युगल जोड़े हैं जहान खुराना और किरण शर्मा । दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले जहान खुराना , इंदौर से दिल्ली पहुँची किरण शर्मा से शादी हो गयी , लेकिन दिल्ली के प्रदूषण ने इनकी शादी का अंदाज ही बदल दिया |दरअसल प्रदूषण का बहाना बनाकर इनके कई NRI मित्र और रिश्तेदार शादी में आने से भी कन्नी काट गए|इस बात से ये इतने आहात हुए की इन्होने अपनी शादी का अंदाज ही बदल दिया |जहान खुराना और किरण शर्मा के मन में पर्यावरण प्रति सन्देश देने की सूझी |शादी तो सादे तरीके से गुरुद्वारे में की लेकिन इसके साथ दिल्ली एनसीआर में पाँच सौ वृक्ष लगाने का संकल्प भी ले लिया|संकल्प बड़ा था , लिहाज़ा शादी से पहले ही जहान खुराना ने नार्थ दिल्ली के कई बड़े पार्कों और खाली जमीन पर पेड़ लगाने शुरू किये |इसी कड़ी में अशोक विहार में भी प्लांटेशन किया गया |
शादी गुरुद्वारे में सम्प्पन हुयी लेकिन जहान खुराना और किरण ने यहां भी कुछ पौधे रखवाए — तो वहीं शादी के रेसेप्शन वेन्यू पर भी ‘Each one Plant one’ का संदेश दिया और यहाँ भी हरियाली का खास ध्यान रखा गया था।
अभी शादियों का सीज़न है | ऐसे में इस मौके को अगर सभी जोड़े ‘जहान और किरण’ की तरह पर्यावरण की तरफ एक छोटी सी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए अपने नए जीवन की शुरुआत करें तो ज़ाहिर तौर पर उनका और उनके होने वाले बच्चों का भविष्य इस ज़हर बन चुकी राजधानी से कुछ बेहतर ज़रूर हो सकेगा |