Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यसमाजसेवी ईश्वर चंद गुप्ता के नाम पर पार्क का नाम

समाजसेवी ईश्वर चंद गुप्ता के नाम पर पार्क का नाम

आपने समाजसेवी ओर लोग़ों के प्रिय तो बहोत देखे ओर सुने होंगे लेकिन समाज में कुछ ही ऐसे लोग होते है। जो समाज के लिए एक मिसाल ओर प्रेरणा बन जाते है। ऐसे ही लोग़ों में एक नाम और जुड़ गया है। और वो नाम है श्री इश्वर चन्द गुप्ता… जिन्होंने अपने पूरे जीवन में केवल समाजसेवा ही की है। ईश्वर चन्द का व्यक्तित्व कितना महान है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके नाम से पंजाबी बाग के एक पार्क का नामकरण किया गया है। नामकरण के मौक़े पर समाज के कई गणमाण्य लोग और कई बड़े राज नेता उपस्थित रहे और सभी ने इश्वर चंद गुप्ता के याद किया

बता दें कि दक्षणी दिल्ली नगर निगम की ओर से आयोजित इस पार्क के नामकरण के मौक़े पर शिरकत करने पहुंचे सभी लोगों ने कार्यक्रम की तारीफ की,,, और इस प्रयास को एक बेहतरीन कदम बताया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments