दिल्ली राजधानी के एक और निजी स्कूल की मनमानी का मामला सामने आया है दरअसल ताजा मामला है शनिवार का जहा पर लांसर कान्वेंट स्कूल के बाहर स्कूल के ही छात्रों ने स्कूल के विरुद नारे लगाए । प्रिंसिपल शर्म करो के नारे लगा रहे ये सभी स्टूडेंट्स लांसर कान्वेंट स्कूल के ही है जो स्कूल की मनमाने तरीके से पुराने टीचर्स को निकले जाने से खफा है , स्टूडेंट्स की माने तो स्कूल प्रशाशन हर साल पुराने टीचर्स को बिना वजह नौकरी से नीकाल देता है ताकि प्रशाशन को हर साल सैलरी में बढ़ोतरी न देनी पड़े दिल्ली दर्पण की टीम ने जब स्कूल प्रषासन से इस बारे में जानकारी मांगनी चाही तो लम्बी मीटिंग का बहाना देकर टीम को मिलने नहीं दिया गया , स्टूडेंट्स का अपने टीचर्स के प्रति यह सम्मान काबिलेतारीफ है लेकिन क्या स्कूल प्रशाशन इस से हरकत में आएगा यह देखना अभी बाकि है
दिल्ली के निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ छात्रों का प्रर्दशन
RELATED ARTICLES