Saturday, March 29, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनसामने आया ये है मोहब्बतें का स्पिपन ऑफ

सामने आया ये है मोहब्बतें का स्पिपन ऑफ

दिव्यांका त्रिपाठी-करण पटेल स्टारर शो ये है मो‍हब्बतें का स्प‍िन ऑफ ‘ये है चाहतें’ सामने आ गया है. पिछले कुछ समय से ये है मोहब्बतें के बंद होने की चर्चा रही लेकिन अब शो का स्प‍िन ऑफ ये है चाहतें की चर्चा है। शो के मेकर्स ने ये है चाहतें का प्रोमो रिलीज कर दिया है। प्रोमो में शो की लीड एक्ट्रेस का चेहरा भी सामने आ गया है। प्रोमो में ये है मोहब्बतें के लीड एक्टर्स दिव्यांका और करण एक दूसरे से बातों-बातों में शो के लीड कैरेक्टर्स और कहानी का हिंट दे रहे हैं. प्रोमो में इशि‍ता उर्फ दिव्यांका और रमन उर्फ करण पटेल किसी हल्दी सेरेमनी में नजर आ रहे हैंय़ इस दौरान उनके बीच हुई बातों से यह पता चलता है कि इशिता को अपनी भांजी की शादी की चिंता है. ये भांजी ही ये हैं चाहतें की लीड एकट्रेस है. लेकिन वो एक बच्चे की मां है और फिलहाल सिंगल मदर है.।  यही कहानी का सबसे बड़ा ट्व‍िस्ट है। बता दें की ये हैं चाहतें 16 दिसंबर से रात 10.30 बजे शुरु होगा और । सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में 5 दिन आएगा।एंटरटेंनमेंट जगत की खबरों को जानने के लिये देखते रहिये दिल्ली दर्पण टीवी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments