Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिचुनाव के समय किये थे बड़े-बड़े वादे फिर नहीं दिखाई शक्ल –...

चुनाव के समय किये थे बड़े-बड़े वादे फिर नहीं दिखाई शक्ल – स्थानीय

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिये सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन जनता तो आज भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये केवल इंतज़ार ही करती दिख रही है। ऐसा ही हाल दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा में भी देखने को मिला जहां सराय पीपल थला इलाके में जनता अपने स्थानीय विधायक पवन शर्मा से नाराज़ दिखी। इनकी नाराज़गी का कारण PWD के अंडर आने वाला ये खुला नाला है जिसकी वजह से यहां स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों को सामने करने पड़ रहा है। स्थानीय लोग इतने नाराज़ा हैं की वो आप विधायक पवन शर्मा पर इलाके की अंदेखी के आरोप लगा रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है की इस खुले नाले की वजह से आए दिन हादसे होते ही रहते हैं। कभी कोई बच्चा नाले में गिर जाता है तो कभी जानवर नाले में फंस जाते हैं। स्थानीय लोगों का ये भी कहने है की चुनाव के वक्त तो नेता यहां संगमरमर लगाने की बात करते हैं लेकिन जीत जाने के बाद ये नेता कभी नज़र भी नहीं आते| अब चुनाव नज़दीक हैं तो देखना ये होगा की जनता स्थानीय विधायक की अंदेखी का क्या फैसला करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments