Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeराजनीतिसबसे पहले जीत में आएगा मेरा नाम- Mukesh Goel

सबसे पहले जीत में आएगा मेरा नाम- Mukesh Goel

आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश ने कार्यलय का उद्घाटन किया तो स्थानीय लोगों ने भारी  संख्या में पहुंच कर ये साबित किया मुकेश गोयल आदर्श नगर की जनता के कितने चहेते हैं।समाज के प्रमुख लोगों ने मुकेश गोयल को माला पहना कर अपना समर्थन दिया| मंच पर पंजाबी, गुजराती, मुस्लिम, अग्रसेन और ब्राहमण समाज का भरपूर सहयोग मुकेश गोयल को मिला|मुकेश गोयल ने अपने भाषण के दौरान आम आदमी पार्टी, और बीजेपी पर निशाना साथा और मौजूदा जनता से अपने काम के दम पर वोट की अपील की| मुकेश के समर्थन में एपीएमसी आज़ादपुर मंडी के पूर्व चेयमैन राजेंद्र शर्मा भी मैदान में आए और बीजेपी राजकुमार भाटिया और आप प्रत्याशी पवन शर्मा पर तीखा वार किया और मुकेश गोयल की जीत को पक्की बताया| मुकेश गोयल के समर्थन में जनता बड़ी संख्या में सामने आ रही है जो उनकी जीत की ओर इशारा करती है लेकिन देखना ये होगा की 8 तारिख को जनता समर्थन उन्हें इतना ही मिलता है या नहीं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments