Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeराजनीतिNarela - Sharad Chauhan MLA का नामांकन और शक्ति प्रदर्शन

Narela – Sharad Chauhan MLA का नामांकन और शक्ति प्रदर्शन

नरेला से ‘आप’ विधायक ने भरा नामांकन| काम के बदले माँगेंगे जनता से वोट : शरद चौहान| नामांकन के दौरान रोड शो में गाड़ियों का काफिला, भारी समर्थन| नरेला में शरद चौहान का शक्ति प्रदर्शन|

तस्वीरों में दिख रहा समर्थकों का ये हुजूम…. ये गाड़ियों का काफिला और ढोल नगारे… नजारा है नरेला विधानसभा क्षेत्र का और मौका था आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान के नामांकन का ।कार्यालय पर समर्थकों का हुजूम पहुँचा तो पहले पद यात्रा निकाली… कार्यकर्ताओं से मिले और फिर गाड़ियों के काफिले के साथ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी हुआ जिसके बाद नामांकन दाख़िल करने पहुँचे नरेला विधायक और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शरद चौहान ।शरद चौहान का कहना है की नरेला की जनता उनके काम को देखते हुए वोट करेगी और वो अपनी जीत पक्की मानते हैं ।वहीं क्षेत्र की जनता भी शरद चौहान के साथ खड़ी दिख रही है… नामांकन के दौरान गाड़ियों का काफिला और भारी भीड़ इस बात को साबित भी करते हैं । अब देखने वाली बात ये होगी की जब शरद चौहान अपने किये काम के नाम पर वोट माँगने जनता के बीच जाएँगे तो उन्हें जनता का कितना समर्थन मिलता है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments