अमूमन आपने इस तरह के दृश्य कॉलिज और यूनिवर्सिटी में देखें होगों लेकिन ये कोई यूनिर्वसिटी नहीं बल्कि जाना माना शिक्षा जगत का ब्रेंड प्रूडेंस है जो अपने स्कूल के बच्चों को भविष्य के लिये तैयार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा…… फिर चाहे बात सेटीटेशन सेरमनी की हो शिक्षा की हो या फिर अकैडमी की…प्रूडेंस है तो सब मूमकिन है। और ऐसा हम नहीं बल्कि स्कूल को जल्द ही अलवीदा कहने वाले बच्चे और माता पिता का है… जिन्होंने एक लंबा समय प्रूडेंस स्कूल के साथ बिताया है… तो आप खुद ही सुन लिजिये की इनका प्रूडेंस के बारे में क्या कहना है…
तो ये थी बच्चों के दिल की बात जो वो प्रूडेंस के बारे में सोचते और महसूस करते हैं… अब आपको सुनाते हैं उनके अभिभावकों के प्रूडेंस के प्रति विचार…
प्रूडेंस स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अब कुछ समय बाद स्कूल को अलविदा कह जाएंगे … लेकिन अपने साथ ले जाएंगे वो यादें जो उन्हें ता उम्र याद आती रहेगीं … और जब भी याद आएंगी एक प्यारी सी मुस्कान चहरे पर छा जाएगी… जीवन की नई सीढी पर कदम रख रहे बच्चों के साथ प्रूडेंस ग्रूप के चेयरमैन जीएस मथारू का भी एक खास रिश्ता बन गया है कुछ ऐसा रिश्ता जो एक पिता का अपने बच्चों के साथ होता है यही वजह है की जीएस मथारू ने बच्चों को जीवन और परिक्षा में आने वाली कठिनाईयों से लड़ने के लिये रास्ता दिखाया ..
प्रूडेंस स्कूल ने बच्चों को भविष्य के लिये तैयार कर दिया है … इस उम्मीद के साथ की ये बच्चे जिदंगी में मुकाम हासिल करें और प्रूडेंस का नाम रोशन करें…