रोहिणी विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता सभाएं कर दावा कर रहे है दिल्ली में रोहिणी को अच्छा सम्मान मिलेगा |इसी कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी रोहिणी अग्रवाल समाज के बीच पहुंचे |रुपानी इस पर गर्व किया की रोहिणी हमेशा से बीजेपी के साथ रही है |देश की राजधानी दिल्ली भी अब मोदी के साथ चलने का मन बना चुकी है और राष्ट्र विरोधियों को जबाब दे रही है| दिल्ली के रोहिणी विधान सभा में जिस तरह बीजेपी के बड़े बड़े मंत्री , राज्यों के मुख्यमत्री , केंद्रीय मंत्री और बड़े बड़े नेता पहुंचे रहे है वह विजेंद्र गुप्ता के बीजेपी में कद को बयां कर रहा है |इसी कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी रोहिणी प्रशांत विहार स्थित अग्रसेन भवन पहुंचे |अग्रसेन भवन में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे |रुपानी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया की वे केवल झूठा प्रचार कर रहे है |दिल्ली के विकास के उनके दावे खोखले है |इस बार दिल्ली मोदी के साथ चलने का मन बना चुकी है |उन्होंने धारा 370 , राम मंदिर मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा की देश की जनता तुष्टिकरण की राजनीती करने वालों को समझ चुकी है |शाहीन बाग़ का समर्थन करने वालों को सबक सीखने को तैयार है |रोहिणी हमेशा से बीजेपी के साथ रही है|
इस सभा रोहिणी अग्रवाल समाज के लोग और प्रमुख गामान्य लोग अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए |विजेंद्र गुप्ता ने भी शाहीन बाग़ का जिक्र करते हुए कहा की बीजेपी हमेशा विकास की बात करती है , लेकिन कुछ लोग शाहीन बाग़ के मुद्दे को उठा रहे है|
अग्रवाल समाज की प्रमुख हस्तियों के शामिल होने पर विजेंद्र गुप्ता ने आभार व्यक्तक किया |विजेंद्र गुप्ता ने कहा की रोहिणी के विकास के लिए पल पल समय का उपयोग किया है |इससे पहले विजेंद्र गुप्ता के कार्यों का जिक्र उनकी धर्मपत्नी शोभा विजेंद्र ने विस्तार से किया |साथ यह भी बताया की विषम परिस्थितियों में भी कैसे विजेंद्र गुप्ता रोहिणी के विकास के कार्य करते रहे है |
आम आदमी पार्टी से अलग हुए जय कुमार बंसल भी मच पर मौजूद रहे |वहां मौजूद लोगों की संख्या को देखकर लग रहा था की अग्रवाल समाज का एकतरफा समर्थन विजेंद्र गुप्ता को मिल रहा है |शाहीन बाग़ मुद्दे ने रोहिणी में बीजेपी की जबरदस्त हवा बना दी है |जाहिर है रोहिणी बीजेपी के लिए सबसे मजबूत सीट तो मानी जा ही रही है, सरकार में भी सबसे अहम् भूमिका निभाने की संभानाएं तलाश रही है |