Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यघरेलू गैस सिलेंडरों पर केंद्र सरकार ने डबल की सब्सिडी

घरेलू गैस सिलेंडरों पर केंद्र सरकार ने डबल की सब्सिडी

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इज़ाफ़े के बाद विरोध से घिरी केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दी जा रही सब्सिडी को लगभग दोगुना कर दिया. गुरुवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. साथ ही गैस की कीमतें बढ़ने की वजह अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में LPG की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया. पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बताया गया कि दिल्ली में अभी तक 14.2 किलो के सिलेंडर पर 153 रुपए 86 पैसे की सब्सिडी मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 291 रुपए 48 पैसे कर दिया गया है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बांटे गए कनेक्शन पर अभी तक जो 174 रुपए 86 पैसे प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती थी, उसे बढ़ाकर 312 रुपए 48 पैसे प्रति सिलेंडर कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments