Smriti Irani ने किया Vijender Gupta के लिए प्रचार, कहा – केजरीवाल ने काम में रोड़े अटकाए हुए हैं|
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज रोहिणी पहुंची और बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के पार्टी में कद और काबिलियत का जिक्र करते हुए जमकर तारीफ़ |स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया उसने एक तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की योजनों को दिल्ली में लागु नहीं कर जनता काबहुत बड़ा नुक्सान किया वहीँ रोहिणी में विजेंद्र गुप्ता के कार्यों में भी रोके अटकाए |
बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने विधान सभा में की आवाज उठाई तो केरजरीवाल सरकार ने इसका बदला रोहिणी की जनता से लिया है |रोहिणी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज रोहिणी में केजरीवाल सरकार पर ऐसे ही आरोप लगाए | स्मृति ईरानी ने कहा की अरविन्द केजरीवाल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कई योजनों को अपनी राजनीती के चलते लागु नहीं होने दिया |लेकिन मोदी के विरोध में वे दिल्ली की जनता का भारी नुक्सान करते रहे है |इसी तरह रोहिणी में भी विकास कार्यों को रोकने की पूरी कोशिस की |यही वजह है की रोहिणी में डीडीए , और केंद्र सरकार से जुड़े प्रोजेक्ट पर तो खूब काम हुए लेकिन दिल्ली सरकार ने हमेशा रोडे अटकाए |इन परिस्थितियों भी विजेंदर गुप्ता ने जिस तरह काम किया वह उनकी योग्यता का प्रगट प्रमाण है |
स्मृति ईरानी ने विजेंद्र गुप्ता की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा की उनके 17 साल के राजनैतिक सफर में मामूली कार्यकर्ता से आज यहाँ तक पहुंचे है |आज विजेंद्र गुप्ता बीजेपी में ऐसे नेता है जो एक मिसाल है | रविवार को रोहिणी में हुयी सभा हज़ारों की भीड़ मौजूद थी |बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनों का ख़ास जिक्र किया |रोहिणी में जहाँ झुग्गी वहीँ मकान का जिक्र किया वहीँ रोहिणी के चारों और बने बाईपास जाम की समस्या का समाधान काफी हद किया है|
जाहिर है बीजेपी केवल शाहीन बाग़ और राष्ट्रवाद को ही मुद्दा नहीं बना रही है बल्कि केंद्र सरकार के विकास कार्यों का भी जिक्र कर रही है |साथ ही आरोप लगा रही है की केजरीवाल सरकार ने बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्यों को बाधित किया |