-राकेश चावला, दिल्ली दर्पण टीवी, सीलमपुर
उत्तर पूर्वी दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. यमुनापार इलाके में हिंसा के बीच लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं, खासकर सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में खाने-पीने की चीज़ों की भारी किल्लत हो चुकी है. लोगों को दूध नहीं मिल पा रहा है, अनेकों परिवार के बच्चे बिना दूध के भूखे है. मदर डेरी पर लोग लाइनों में दूध का इंतजार कर रहे हैं लेकिन दूध उपलब्ध नहीं है. हिंसक प्रदर्शन के बीच अब बच्चे , बुजुर्ग बेहद परेशान है. चारों तरफ कर्फ्यू लगा हुआ है. सीलमपुर में एक छोटी सी दूध की छोटी डेरी पर दूर-दूर से परेशान लोग आते दिखे, जो पन्नी में दूध लेने को मजबूर है. कुछ लोग तो ये भी बोल रहे है कि एक 1 किलो दूध ₹100 से भी ज़्यादा के दाम पर बेचा जा रहा है. ऐसे में मुनाफाखोरों की खूब चांदी हो रही है.