Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi Top 5 News || कांग्रेस ने मांगा शाह का इस्तीफा, डोभाल...

Delhi Top 5 News || कांग्रेस ने मांगा शाह का इस्तीफा, डोभाल का दिल्ली दौरा, प्रियंका का कैंडल मार्च

– डिम्पल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत  पथराव के कारण नहीं बल्कि गोली लगने से हुई थी ये खुलासा रतन लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है । ऑटोप्सी में साफ हुआ कि उनके शरीर में एक गोली फंसी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोली बाएं कंधे से होते हुए दाएं कंधे की ओर गई थी।

ये भी देखे: https://delhidarpantv.com/2020/02/shot-dead-revealed-in-autopsy-report/

दिल्ली हिंसा पर राजनिति भी तेज़ हो गयी हैआम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली हिंसा पर बयान जारी हुआ है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधा केंद्र सरकार पर हमला बोला है और सवाल किया है की सरकार आखिर करना क्या चाहती है। संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो दिखाते हुए कहा की  दिल्ली में अमित शाह औपचारिकता और दिखावे में हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं लेकिन उनके विधायक नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें, मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बीजेपी विधायक को विवादित नारे लगाते हुए देखा गया था।

राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से भड़की हिंसा के पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस हिंसा के लिए सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया और उनसे तुरंत इस्तीफा देने को कहा। इस दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा पर कैंद्र और दिल्ली सरकार से पांच सवाल पूछे और उस पर हिदायत भी दी।

ये भी देखे: https://delhidarpantv.com/2020/02/there-was-a-stir-in-the-country-sonia-gandhi-asked-for-amit-shahs-resignation/

दिल्ली हिंसा मामले में हाई कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हो गई है. हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में दूसरे ‘1984’ को नहीं होने देंगे। 1984 में सिख दंगा हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगायी और बीजेपी नेताओं का वीडियो देखा गया।

(CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद बुधवार को चांद बाग इलाके में एक नाले से एक शख्स की लाश मिली जिसकी पहचान अंकित के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अंकित आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments