Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीक्या आप भी मैगपिक्सेल देखकर मोबाइल खरीदते है ?

क्या आप भी मैगपिक्सेल देखकर मोबाइल खरीदते है ?

क्या आप भी जब मोबाइल खरीदने जाते है तो मोबाइल का कमरा कितने मैगपिक्सेल का है इस पर ध्यान देते है , या ज्यादा मैगपिक्सेल का कैमरा आपको ज्यादा अच्छा लगता है , सोचिये अगर हम आपको बताएं की सिर्फ  मेगापिक्सेल ज्यादा होने से कोई मोबाइल बेहतर नहीं हो सकता   तो आप भी सोचेंगे की मोबाइल को बेहतर कौन बनता है , इस वीडियो में आपको बताएँगे की ज्यादा मैगपिक्सेल होने से कैमरा बेहतर नहीं होता है | मोबाइल कम्पनीज ज्यादा मैगपिक्सेल का  कैमरा बता कर आपको मोबाइल बेच देती है लेकिन क्या सिर्फ मेगापिक्सेल ज्यादा होने से मोबाइल का कैमरा बेस्ट हो गया , इसके बारे में कभी आपने सोचा है , भारत में स्मार्टफोन्स को लेकर काफी टफ कॉम्पिटिशन रहता है इसी वजह से मोबाइल कम्पनीज ज्यादा मेगापिक्सेल का लालच देकर ग्राहक को चमकाने में लगी रहती है लेकिन सिर्फ मेगापिक्सेल से आपकी फोटोज नहीं चमकती है उसके लिए फ़ोन में सब कुछ बेहतर होना चाहिए जिस पर आप लोग ध्यान नहीं देते है जैसे की , कैमरा apprature , साउंड क्वालिटी , लाइट क्वालिटी , माइक क्वालिटी…ये सब हम आपको डीटेल में समझाते हैं.

पहले यह समजिये की मेगापिक्सेल क्या होता है , जब आप कोई फोटो लेते है और उसको ज़ूम करते है तो छोटे से बॉक्स बनते है इन्ही को पिक्सेल बोलते है ।10  लाख ऐसे पिक्सेल को एकसाथ मेगापिक्सेल कहा जाता है , यानि की एक मेगापिक्सेल में -10  लाख पिक्सेल व् 2 मेगापिक्सेल में 20 लाख पिक्सेल्स होते है इसीलिए आपका मोबाइल जितने ज्यादा मेगापिक्सेल का होगा उतने ज्यादा पिक्सेल तो एक फोटो में कैप्चर करेगा , आप फोटो झूम करेंगे तो पिक्सेल आपको क्लियर नज़र आएंगे ।।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की ज्यादा मेगापिक्सेल से पिक्चर अछि होगी ये सब डिपेंड करता है पिक्सेल साइज और इमेज सेंसर पर , अगर पिक्सेल साइज बड़ा होता तो ज्यादा इनफार्मेशन कलेक्ट होगी| इसका मतलब ये हुआ की अगर कोई 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है और पिक्सेल साइज बड़ा है तो वह 24 मेगापिक्सेल के कमरे से भी ज्यादा अछि पिक्चर कैप्चर करेगा ,

अब बात करते है इमेज सेंसर की जो काफी इम्पोर्टेन्ट पार्ट है कैमरे का यह हार्डवेयर का पार्ट होने की वजह से लाइट को कैप्चर करता है और डिजिटल इमेज में कन्वर्ट करता  है जितना ज्यादा सेंसर होगा उतना बड़ा पिक्सेल साइज भी होगा और उतनी ही बेहतरीन पिक्चर भी होगी , ।।।

लेकिन आपको सिर्फ  मेगापिक्सेल की ही नॉलेज ही दी जाती है की हमारे स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सेल है 48 मेगापिक्सेल कैमरा है देसी भाषा में समझाए तो मान लीजिये आप के पास 10  किलो का एक थैला है उसमे आप छोटे छोटे 20 सेब दाल सकते है या फिर बड़े बड़े 10 सेब दाल सकते है लेकिन थैले का वजन तो बराबर ही रहेगा ,बात जब बनेगी जब थैले का भी वजन बदले।  तो उम्मीद करते है की नेक्स्ट टाइम जब आप मोबाइल खरीदेंगे तो मोबाइल कोम्पनिओ के इस खेल को समझ पाएंगे । देखिये गैजेट दर्पण की यह ख़ास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments