Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeमनोरंजनTRP Of This Week || 20 - 27 FEBRUARY, 2020 || Top...

TRP Of This Week || 20 – 27 FEBRUARY, 2020 || Top 5 Show

BARC  ने साल 2020 के छटे हफ्ते के लिये टोप 10 शोज़ की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में जहां कुछ शोज़ ने टोप 10 में जगह बनाई है तो कोई शो हो गया है लिस्ट से बाहर|फरवरी के दुसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग –

1)धीरज धूपर और श्रृद्धा आर्या का शो कुंडली भाग्य को मिला है ओडियंस का भरपूर प्यार और इसलिए ये शो एक बार फिर बरकरार है नंबर एक पर …

2)बात करते हैं दुसरे पायदान की तो दुसरे नंबर पर नीया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और अनिता हसंदानी स्टारॉर शो नागिन 4 ने जगह बनाई है …

3)तीसरे नंबर पर एक बार फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है वापस आ गया है । पिछली टीआरपी रेटिंग में ये शो 7 नंबर पर था लेकिन इस बार ये शो छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर आ गया है..

4)साल 2020 के छठे हफ्ते में कुमकुम भाग्य तीसरे पायदान से लुड़क कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

5)पिछली टीआरपी रेटिंग में छठे नंबर पर जगह बनाने वाला शो छोटी सरदारनी लोगों को पहले से ज्यादा लुभाया और इस बार ये शो पांचवें नंबर पर बरकरार है..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments