Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअन्यNew Year Celebration- अब तक याद है नए साल पर CLUB OLD...

New Year Celebration- अब तक याद है नए साल पर CLUB OLD MOON जश्न की  शाम

-नववर्ष के स्वागत में क्लब ओल्ड मून ने किया पार्टी का आयोजन
-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राम अवतार गर्ग
-कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाते दिखे क्लब के सदस्य
-पारिवारिक माहौल में सभी ने नाच गा कर नववर्ष का किया स्वागत

 -दिल्ली दर्पण संवाददाता 

नववर्ष 2024 पर दिल्ली वासियों ने अपने अपने क्षेत्र और अपने अपने समूह में जगह जगह जमकर जश्न  मनाया। आपसी मेलजोल के माहौल में सामूहिक पिकनिक तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर नए साल का स्वागत किया। नव वर्ष पर ऐसी ही एक शानदार पार्टी का आयोजन नए साल के पहले दिन यानी सोमवार 1 जनवरी 2024 क्लब ओल्ड मून ने दिल्ली के अलीपुर स्थित लावण्या फार्म्स पर आयोजित किया। क्लब ओल्ड मून के फाउंडर डॉ अमित सिंघल की ओर से आयोजित इस भव्य म्यूजिकल पार्टी में क्लब के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। इस  पार्टी में  गंगा जमुना स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी श्री राम अवतार गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम में सभी के मनोरंजन के लिए लाइव सिंगिंग और नृत्य प्रस्तुति आदि भी प्रस्तुत किए गए जिसका सभी जमकर नाच गा कर लुफ्त उठाते हुए दिखे. कार्यक्रम की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी महाराज का आह्वान करते हुए की गई. जिसकी कोरियोग्राफी MJ5 श्रेय खन्ना के द्वारा की गई. वही सिंगर सनम सिंह ने अपनी लाइफ सिंगिंग से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड डांस, लाइव म्यूजिक विथ बैंड, फूड स्टॉल्स और लक्की ड्रॉ प्राइज रहे.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चार चांद लगाने अपने परिवार सहित पहुंचे सभी सदस्यों अमित गुप्ता, अतुल जैन, आदिश जैन, अंकुर अग्रवाल, अंकित गर्ग, भूपेश मित्तल, भारत गुप्ता, ब्रह्मानंद गोयल, चिराग गुप्ता, दीपक अग्रवाल, गौरव गर्ग, गौरव गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, कपीश मित्तल, कपीश गोयल, नीरज बिंदल, नवीन कुमार गर्ग, निरंजन गोयल, प्रतीक गर्ग, पवन गर्ग, राजेश गोयल, रितेश गुप्ता, राजीव गोयल, राजेश गोयल, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार गर्ग, राजेश जैन, राजेश जिंदल, राजेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजीव सिंघल, सुमित बंसल, सतीश राम कुमार गोयल, सौरभ गुप्ता, शिवकुमार गर्ग, समेत संजय सिंघल, संजय गोयल, सुभाष जिंदल, टी आर मित्तल, तनुज अग्रवाल, विजय गोयल और विनय गोयल का क्लब ओल्ड मून के फाउंडर डॉ. अमित सिंघल और उनके साथी आयोजन कर्ता मुकेश गोयल, अश्विनी सिंघल, ललित अग्रवाल, अजय सिंघल, अमित गुप्ता, तुशांत गुप्ता और आर के अग्रवाल ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. कार्यक्रम में सभी सुव्यवस्थित व्यवस्था को देखते हुए सभी ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की वहीं कार्यक्रम का महिलाओं और बच्चों ने भी जमकर आनंद लिया और सभी ने सुव्यवस्थित व्यवस्था और नववर्ष की इस बेहतरीन शाम के लिए डॉ. अमित सिंघल और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया.


कार्यक्रम में ब्रांड पार्टनर के रूप में KLK सॉल्यूशन, KC ज्वैलर्स, बनयो, GEO स्पार, ऐ-वेन हॉलीडेज, भूमि इंटरनेशनल, श्री बालाजी स्टेटस और गिफ्टिंग पार्टनर्स के रूप में ज़ेवर ग्रुप (नेता जी सुभाष प्लेस), प्रयाग टेलीकॉम (सेक्टर-7 रोहिणी) मुख्य रूप से उपस्थित रहे और अपनी अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र लक्की ड्रॉ कोपेन भी निकाले गए जिसमें डायमंड रिंग विजेता नीरज बिंदल, एलसीडी विजेता विजय गोयल और स्मार्ट फोन के विजेता अश्विनी सिंघल रहें. साथ ही नव वर्ष के आगमन के साथ क्लब ओल्ड मून परिवार में मनोज मित्तल, सुभाष सिंघल और रामवतार गर्ग शामिल हुए और परिवार की शोभा बढ़ाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments