Thursday, January 23, 2025
spot_img
HomeअपराधFaridabad:आज भी बाल मजदूरी करने को मजबूर हैं नन्हें बच्चे

Faridabad:आज भी बाल मजदूरी करने को मजबूर हैं नन्हें बच्चे

ये नज़ारा है बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी सेक्टर 23 का जहां पर गुरुवार को लेबर विभाग स्टेट क्राइम ब्रांच सहित कई टीमों ने मिलकर होटलों में काम करने वाले तीन बच्चों को रेस्क्यू किया. साथ ही आरोपी होटल संचालकों के खिलाफ चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इस तरह के बच्चे बचपन में ही बाल मज़दूरी करने के कारण शिक्षित होने से वंचित रह जाते हैं. इन टीमों ने छापेमारी करते हुए होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ चाइल्ड एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही.लेबर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को कई विभागों ने मिलकर ये रेस्क्यू अभियान चलाया है जिसमें 3 बच्चे छुड़ाए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ लेबर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ताकि इन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments