Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यन्यूज़ीलैंड से तीन शून्य से हार गई थी भारतीय टीम

न्यूज़ीलैंड से तीन शून्य से हार गई थी भारतीय टीम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद खराब गेंदबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम में धैर्य की कमी दिखी. न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मिली 0-5 की हार का बदला चुकता किया.भारतीय टीम का वनडे सीरीज में 31 साल के बाद सूपड़ा साफ हुआ है. कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘हम उतना खराब भी नहीं खेले जैसा कि सीरीज के अंतिम परिणाम में दिख रहा है. हमें जो मौके मिले हम उन्हें भुनाने में नाकाम रहे. हमारे प्रयास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतने के लिए काफी नहीं थे.’भारतीय कप्तान ने कहा, ‘गेंद से हम नियमित अंतरराल पर विकेट चटकाने में नाकाम रहे. हमारी फील्डिंग बिल्कुल अच्छी नहीं रही. हम इतना बुरा भी नहीं खेले, लेकिन जब आप मौके भुनाने में नाकाम रहेंगे तो फिर आप जीत के हकदार नहीं रहते.’ कोहली ने न्यूजीलैंड की तारीफ करते हुए कहा, ‘न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से खेला। हम जीत के हकदार नहीं थे, क्योंकि हमने धैर्य नहीं दिखाया.’ भारतीय बल्लेबाजी की धुरी माने जाने वाले कोहली ने कहा कि टीम इस निराशा की भरपाई 21 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में करेगी.उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट चैम्पियनशिप के कारण हर टेस्ट मैच का अपना महत्व है. टेस्ट में हमारी टीम काफी संतुलित है और हमें लगता है कि हम सीरीज जीत सकते हैं. लेकिन इसके लिए हमें सही मानसिकता के साथ मैदान में उतरना होगा.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments