Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeअन्यकुर्सी सँभालते ही एक्शन मोड में दिखे केजरीवाल

कुर्सी सँभालते ही एक्शन मोड में दिखे केजरीवाल

दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सँभालते ही एक्शन मोड में दिखे केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से नया वादा किया है। दिल्ली में बसों की संख्या 6000 के पार हो गई है और दिल्ली सीएम का कहना है कि बसों की कोई कमी नहीं होगी, देखिये हमारी यह खास रिपोर्ट । दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार शपथ लेने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने एक्शन  मोड में काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर दावा किया कि दिल्ली में अब बसों की कमी नहीं होगी। क्योंकि अब नई बसें आनी शुरू हो गई हैं जो जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर होंगी।

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, इतना वक्त लिया, लेकिन अब बाधाओं को पार कर लिया गया है। इसलिए बसों का आना शुरू हो गया है। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाता हूं कि अब बसों की कमी नहीं होगी।’अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दावा किया था कि वह बसों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी। मौजूदा समय में दिल्ली की सड़कों पर करीब 6000 बसें हैं। बसों को लेकर इससे पहले भी केजरीवाल सरकार ने कई फैसले लिए थे।  आम आदमी पार्टी ने अपने गारंटी कार्ड में दावा का था कि नई सरकार राजधानी में बसों की संख्या बढ़ाएगी। पार्टी ने दावा किया था कि राजधानी में बसों की संख्या 11 हजार के पार पहुंचेगी और मेट्रो नेटवर्क को भी 500 किमी तक फैलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments