दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार बतौर CM राजतिलक हुआ. दिल्ली में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे केजरीवाल के साथ उनके 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली. केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, इमरान हुसैन, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने भी शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें शपथ दिलाई. तैयारियों में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि लगभग 5,000 सुरक्षाकर्मी, 125 CCTV कैमरे, 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं और 45,000 कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. अधिकारी ने कहा लगभग 45,000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. लोगों को खड़े होने के लिए भी जगह दी गई है.केजरीवाल ने लोकसभा और स्थानीय निकायों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पूरे शहर को आमंत्रित किया है. सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भी निमंत्रण दिया गया है. केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता भी पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य आकर्षण सुपर 50 के लोग रहे, जिसमें डॉक्टर, ऑटो चालक, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे.