बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे नंबर 2 स्थित सामान्य अस्पताल के करीब खोली गई झोलाछाप वैद्य की दुकान पर बल्लभगढ़ SMO डॉक्टर मान सिंह द्वारा ने की जांच क्या आया सामने| इस तरह के दवाखाने आपको सड़कों के किनारे आमतौर पर देखने को मिल ही जाते होगें जो लोगों को सस्ते इलाज का लालच देकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं ऐसे ही दवाखाने पर बल्लभगढ़ के एसएमओ डॉ मान सिंह ने छापेमारी की और जांच में बोहुत सी खामिया पाइ जिसके बाद दवाखाने को बंद कराने का आदेश तक दिया गया। गौरतलब है की एसएमओ डॉक्टर मान सिंह द्वारा की गई कार्रवाई तो यकीनन काबिले तारीफ कही जा सकती है लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या स्वास्थ्य विभाग को ऐसे झोलाछाप दवाखानों के खिलाफ और भी ठोस और सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है ताकि उन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके । देखिये रिपोर्ट …
झोलाछाप दवाखाने पर अंकुश लगाने की ज़रुरत – पुलिस
RELATED ARTICLES