गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुई संयुक्त कार्यवाही के दौरान जगह-जगह डंपरों के चालान के साथ-साथ उन्हें इंपाउंड भी किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. जैसे ही खनन मंत्री मूलचंद शर्मा तक टीम और लोगों के बीच झड़प की सूचना पहुंची, उन्होंने पुलिस कमिश्नर केके राव को फोन कर तुरंत फोर्स भेजने को कहा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाउंड्री वॉल के अंदर खड़े लोगों में से अपनी गाड़ी वालों के भी चालान किए. वहीं माइनिंग डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर आनंद सांगवान ने कहा कि अवैध माइनिंग और ओवरलोडिंग के खिलाफ एसटीएफ की तरफ से अभियान लगातार जारी रहेगा. खनन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा सख्त आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि आरटीओ विभाग की तरफ से ओवरलोडिड डंपरों के करीब ₹50 लाख के चालान किए गए.
फ़रीदाबाद में ओवरलोड डम्पर पर गिरेगी गाज़, अभी संभलने का है मौका
RELATED ARTICLES